Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsहोटलों में बनेंगे कोविड केयर सेंटर

होटलों में बनेंगे कोविड केयर सेंटर

औरैया
कोविड-19 संक्रमित ऐसे लक्षण विहीन रोगियों व अत्यंत धीमे लक्षण वाले मरीज जो बेहतर सुविधा चाहते हैं तथा इन सुविधाओं हेतु व्यय करने की क्षमता भी रखते हैं । ऐसे मरीजों के लिए निजी होटलों में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में सशर्त संचालित किया जाएगा।
प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं , इसमें कहा है कि तमाम ऐसे लोग हैं जो कोरोना पाजटिव हैं मगर काफी कम लक्षण है। वह एल-1 अस्पतालों में सुविधा न होने से बीमारी छिपा रहे हैं। इन्हें अच्छी सुविधाएं देने को होटलों में एल-1 प्लस कोविड-19 केयर सेंटर खोले जाएंगे। जहां का खर्च मरीजों से लिया जायेगा।
डबल बेड रूम के 2000 रुपये और सिंगल बैडरूम के 1500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से तय किए गए हैं। हालांकि एल-1 स्तर की इन सुविधाओं में साफ-सफाई की व्यवस्था का उत्तरदायित्व होटल का होगा अगर कोई मरीज की तबीयत बिगड़ने पर एल-2 या फिर एल-3 सुविधा वाले अस्पताल में शिफ्ट किया जाता है तो फिर होटल को उसकी जमा कराई गई अतिरिक्त धनराशि को मरीज को वापस करना होगा। इन लोगों को नहीं मिल सकेंगी चिकित्सा सुविधा होटल के केयर सेंटर में 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों,गर्भवती महिलाओं, कोरोना संक्रमित होने के बावजूद किसी असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों एवं अभिभावक रहित छोटे बच्चों को सेंटर में ठहरने की अनुमति नहीं होगी।
उसी होटल या पास के होटल में रहेंगे स्वास्थ्य कर्मी जो भी स्टाफ काम करेगा उसे उसी होटल या पास के होटल में रहना होगा। प्रत्येक 8 घंटे की शिफ्ट में एक डॉक्टर( एमबीबीएस या आयुष) दो नर्सिंग एवं एक फार्मासिस्ट तैनात किया जाएगा । भुगतान को लेकर मरीज की स्थिति और सहमति सीएमओ देखेंगे ।होटल में अधिकतम 25 प्रतिशत सिंगल बेड कमरे महिलाओं, छोटे बच्चों व 50 से 65 वर्ष के लोगों तथा शेष 75 प्रतिशत कमरे डबल रुम के हिसाब से दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments