Saturday, April 20, 2024
HomeLatest Newsमण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन 21 अक्टूबर को

मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन 21 अक्टूबर को

सहायक निदेशक,(सेवा0) देवेश त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झाँसी द्वारा दिनाँक 21 अक्टूबर, 2021 को राजकीय इण्टर कॉलेज, झॉसी के परिसर में प्रातः 10ः30 बजे से एक मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले (मेगा जॉब फेयर) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झॉसी सहित देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों/नियोजकों द्वारा नान टेक्निकल एवं टेक्निकल दोनों प्रकार के पदों हेतु अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि इस रोजगार मेले में श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा0लि0 झॉसी, सूरी आटोमोबाइल्स झॉसी, नटराज मोबाइल्स प्रा0लि0, झॉसी, भारतीय जीवन बीमा निगम झॉसी, स्किल इण्डिया सोसाइटी झॉसी, वेस्टीज मार्केटिंग प्रा0लि0, मेक आर्गेनिक इंडिया, मगधा एग्रोटेक, जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन, आर0एस0डब्ल्यू0एम0 लि0, वेल्सपन इंडिया लि0, कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग, लार्सन एण्ड टुब्रो, स्टार रेन वो, पुखराज हेल्थ केयर, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, डायल एस0आई0एस0, केयर हेल्थ नर्सेस प्रा0लि0, ब्लैक होंडा सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लि0, टेक्निका इंटरप्राइजेज, निशान्त समाज कल्याण फाउण्डेशन, एक्जेंट एक्वा प्रा0लि0 समिति आदि बहुत सी कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मेले में जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक (बी0ए0/बी0एस0सी0/बी0काम0), परास्नातक (एम0ए0/एम0एस0सी0/एम0काम0), इंजीनियरिंग, आई0टी0आई0, पॉलिटेक्निक, कम्प्यूटर व कृषि सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु रिक्तियॉ उपलब्ध हैं। 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुरूष/महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं।
उन्होने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपना सम्पूर्ण वायोडाटा/आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ सीधे राजकीय इण्टर कॉलेज झॉसी में पहुॅचकर परिसर में वने पंजीयन काउंटरों में तत्काल पंजीयन कराकर सम्मिलित हो सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाकर आना अनिवार्य है तथा सभी सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. лазерный сварочный аппарат ручной цена [url=https://www.apparat-ruchnoy-lazernoy-svarki.ru]https://www.apparat-ruchnoy-lazernoy-svarki.ru[/url] .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular