Thursday, April 18, 2024
Homeप्रमुख खबरेंराज्य स्तरीय प्रशिक्षक नवीन दीक्षित ने बच्चों को सिखाया फिंगर पपेट से...

राज्य स्तरीय प्रशिक्षक नवीन दीक्षित ने बच्चों को सिखाया फिंगर पपेट से अपने छोटे भाई बहनों को पढ़ाना

रूरा कानपुर देहात l
बच्चों में ज्ञान का प्रसार एवं सीखने सिखाने तथा शैक्षिक चेतना और आकर्षण बनाए रखने रूढ़िवादिता एवं पूर्वाग्रहों को को दूर करने में फिंगर पपेट का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है उक्त बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शैनेद्र सिंह तोमर ने अपने विद्यालय के बच्चों का ज्ञान वर्धन करते हुए कही
इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों को उंगली के आकार में कागज मोड़कर एवं क्राफ्ट कला से विभिन्न प्रकार की रंगबिरंगी पत्ती नुमा आकृतियों को कट करके चिपकाने के बाद उन पत्तियों पर वन्यजीवों फूलों सब्जियों जलीय जीवो वाहनों मस्तिष्क के अंगों फलों तथा मानव अंगों के नाम हिन्दी अंग्रेजी तथा संस्कृत में लिखकर अपने छोटे भाई बहनों को पढ़ाने का तरीका सिखाया बाद में शिक्षक गुंजन पांडे एवं माया देवी ने फिंगर पपेट के माध्यम से बच्चों को विषय गत आनन्दमयी प्रस्तुतीकरण करना सिखाया इस अवसर पर खेल अनुदेशक प्रियंका यादव ने कहा कि फिंगर पपेट पर हम सब खेलों सामग्रियों को चिपका कर खेलो इंडिया का संदेश दे सकते हैं इस फिंगर पपेट निर्माण कार्यशाला में साक्षी शुभी अंजलि खुशाली केसर आकाश लक्ष्मी एंजेल आयुष अंकुश यादव सहित 50 से अधिक बच्चों ने आकर्षक फिंगर पपेट बनाए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular