शेरफेन रदरफोर्ड ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम सिडनी थंडर को रोमांचक जीत दिलाई। बिश बैश लीग के 22वें मुकाबले का परिणाम आखिरी गेंद पर आया। सिडनी को मैच के आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 चाहिए थे। एंड्रयू टाई की लेग स्टंप पर फेंकी गई ओवरपिच गेंद को रदरफोर्ड ने आगे बढ़कर शॉट खेला। गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए गैप में शॉर्ट फाइन लेग और डीप बैकवर्ड स्क्वायर की ओर चौके के लिए चली गई।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए रदरफोर्ड ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सांस रोक देने वाले मैच में हीरो बनकर उभरे। उन्होंने आखिरी गेंद तक खिंचे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। सिडनी थंडर को इस मैच में आखिरी गेंद पर जीत मिली। पर्थ में खेले गए मैच में सिडनी थंडर को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी. जबकि सुपर ओवर के लिए 2 रन चाहिए था। लेकिन रदरफोर्ड ने एंड्रयू टाई की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। रदरफोर्ड के आखिरी गेंद पर चौका जड़ते ही सिडनी थंडर के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। थंडर की 5 मैचों में यह चौथी जीत है और वह 8 अंक लेकर अंक तालिका में सिडनी सिक्सर्स के बाद दूसरे नंबर पर है।
पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से रखे गए 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने 6 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। थंडर की जीत के हीरो रहे शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford). जिन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर विरोधी टीम के जबड़े से जीत छीन ली। उन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. कप्ताप डेविड वॉर्नर ने 33 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली जबकि मैथ्यू गिलकेस 36 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए.पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से लांस मौरिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
फिन ऐलन ने जड़ा अर्धशतक
इससे पहले पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बैटिंग करते हुए विस्फोटक ओपनर फिन ऐलन के 68 और कूपर कॉनेली के नाबाद 43 रन की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाए। ऐलन ने 31 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के जड़े जबकि कॉनली ने 3 चौके और दो छक्के लगाए.ओपनर मैथ्यू हॉट्स 23 गेंदों पर 23 रन बनाए जबकि एरोन हार्डी ने 10 रन का योगदान दिया। निक हॉब्सन 17 गेंदों र 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. सिडनी थंडर की ओर से क्रिस ग्रीन ने 3 विकेट लिए वहीं एक विकेट टॉम एंड्रूयस के नाम रहा।
वॉर्नर की कप्तानी में सिडनी थंडर ने लगाया जीत का चौका
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की कप्तानी कर रहे हैं। मौजूदा सीजन में उनकी टीम 5 में से 4 मैच जीत चुकी है। सिडनी 8 टीमों के पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर विराजमान है। उसने एक मैच गंवाए हैं. पहले नंबर पर सिडनी सिक्सर्स के 9 अंक हैं जबकि थंडर के 8 अंक हैं।