Tuesday, January 21, 2025
HomeLatest News10 वर्षीय बालक मोबाईल में पब्जी गेम खेलते -खेलते पहुंचा आईसीयू

10 वर्षीय बालक मोबाईल में पब्जी गेम खेलते -खेलते पहुंचा आईसीयू

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद ( फतेहपुर ) कस्बा के
मोहल्ला लालूगंज तालाब ऊपर निवासी अकील खान का 10 वर्षीय पुत्र नायाब खान मोबाइल में लोगो के मुताबिक बड़ा ही खतरनाक खेल अपने मोबाइल में पब्जी गेम खेल रहा था । खेल में कोई डरावना शाट देख कर लड़का खेलते -खेलते डर गया । और तखत के नीचे गिर गया । चूंकि तखत पर ही खेल रहा था इसलिए फिर उठकर फिर थोड़ी देर बाद मोबाइल चलाने लगा । लेकिन कुछ देर बाद उसकी आंखें बन्द होने लगी । और तभी बालक के पिता ने उसे उठा लिया और उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन बच्चे ने आंखे नही खोली बच्चे की हालत गंभीर होते देखकर परिजनों में कोहराम मच गया । तथा घर वालों में रोना पीटना देखकर कानपुर ले जाकर बच्चे को कुबैर नर्सिंग होम नौबस्ता में भर्ती कराया । और वहां पर तकरीबन 12 घण्टे आईसीयू में रखा गया । दूसरे दिन
जब बच्चे को होश आया तो बच्चा फिर भी डरा सहमा था । बोलता तो था लेकिन उसकी आवाज में अभी लड़खड़ाहट थीयह घटना उन लोगों के लिए एक
चेतावनी के साथ साथ सीख भी है । कि अपने बच्चों को उतना ही छूट दें । ताकि भविष्य में आपको
भी रोना न पड़े । क्योंकि यह खेल बहुत ही बच्चों के लिए घातक है बच्चे भी इस जान लेवा खेल से दूर रहने की कोशिश करें ।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular