श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में भारतीय संस्कारों एवं प्राचीन भारतीय आयुर्वेदिक विरासत के प्रचार हेतु 1100 तुलसी के पौधों को जन चेतना हेतू भेंट किया गय। तुलसी की पत्ती करोना जैसी भयानक महामारी मे बेहद लाभदायक है। क्योंकि इसकी पत्ती मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करती है। इसमे भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने आकर तुलसी माता का पौधा प्राप्त किया। ज्ञात हो कि पिछले 4 साल से श्री छावनी रामलीला कमेटी हर साल 7 से 8 कार्यक्रम वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए कराता चला आ रहा है। इस मुहिम में कई सामाजिक संगठन जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब, मेसोनीक लॉज, वैश्य महा संगठन श्री छावनी रामलीला कमेटी से जुड़ चुके हैं। श्री छावनी रामलीला सब से अपील करती है। कि कृपया पर्यावरण के संरक्षण का ध्यान दें। क्योंकि हमारे पास केवल एक ही धरती है पूरे ब्रह्मांड में जहां जीवन है और जहां जल है। इसको किसी भी कीमत पर आधुनिकता या धन अर्जन के लिए नुक्सान ना पहुंचाएं। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , महामंत्री अजय कुमार गुप्ता एवं कार्यकारणी के अतुल भटनागर आदि उपस्थित थे।
1100 तुलसी के पौधों का किया वितरण
RELATED ARTICLES