Friday, April 19, 2024
Homeखेल कूद19 साल की इस प्लेयर को पीरियड्स की वजह से मिली हार,...

19 साल की इस प्लेयर को पीरियड्स की वजह से मिली हार, कहा- काश मैं लड़का होती!

चीन की 19 साल की झेंग किनवेन को फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

पहली बार फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रही चीन की 19 साल की झेंग किनवेन को चौथे दौर में वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद चीनी खिलाड़ी का दर्द छलका और उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि पूरे खेल जगत में उनके इस बयान की चर्चा हो रही है। उनको वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी को न हरा पाने का बहुत मलाल है।

पीरियड्स के दर्द की वजह से मिली हार
इस मैच में का पहला सेट झेंग जीत गई थीं, लेकिन अगले दो सेटों में उन्हें हार का सामना कराना पड़ा पहला सेट 6-7 के करीबी अंतर से जीतने के बाद झेंग किनवेन को दूसरे सेट में 6-0 और तीसरे सेट में 6-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा झेंग को मैच के दौरान मेडिकल टाइम भी लेना पड़ा. दरअसल, झेंग किनवेन मैच के दौरान पीरियड्स की वजह से ज्यादा परेशान थी उन्होंने इसे हार का बड़ा कारण भी बताया।

मैच के बाद झेंग ने अपनी हार की वजह बताते हुए कहा, ‘मैं अपनी चोट से ज्यादा पीरियड्स को लेकर परेशान थी मुकाबले से पहले मुझे यह समस्या शुरू हुई और मेरा पेट दर्द शुरू हो गया. जिसे सहन करन पाना मेरे लिए मुश्किल था पीरियड्स का पहला दिन था यह मेरे लिए हमेशा कठिन रहा है पहले दिन मुझे हमेशा इतना दर्द होता है, पर मुझे खेलना ही पड़ता है मैं नेचर के खिलाफ तो नहीं जा सकती पर अगर मैं एक लड़का होती तो मुझे यह हार नहीं झेलनी पड़ती।

दूसरे दौर में दर्ज की थी जीत
चीनी स्टार का फ्रेंच ओपन चैंपियन बनने का सपना टूट गया है, लेकिन झेंग किनवेन ने दूसरे दौर में पूर्व वर्ल्ड नंबर वन और 2018 की चैंपियन सिमोना हालेप को 6-2, 6-2, 6-1 से हराते हुए बाहर का रास्ता दिखाया था उन्होंने इस मुकाबले को जीतकर सभी को हैरान कर दिया था इस मैच के बाद ही उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular