आलोक तिवारी
अमौली(फतेहपुर) विकास खंड अमौली क्षेत्र के ग्राम पपरेन्दा के निवासी गरीब मजदूर राम सागर पुत्र भगवान दीन के 2 बीघे खेत में पूरे गांव का गंदा पानी इकट्ठा होता रहता है तथा जल निकासी न होने के कारण हमेसा खेत मे दल दल बना रहता है जिससे खेत की जुताई और बुआई नही हो पाती है एक दसक से इस गरीब के खेत मे कोई भी फसल नही पैदा हो पाई जिससे वह परेशान हो गया है कोविड -19 के तहत देश के मुखिया द्वारा लॉक डाउन के तहत बंदी के चलते महाराष्ट्र में मजदूरी कर अपने बच्चो का पालन पोषण करने वाला गरीब मजदूर अपने गांव वापस पपरेन्दा आ गया लेकिन उसके सामने बच्चो व परिवार के भरण पोषड़ का कोई भी विकल्प नही बचा हमारे संवाददाता को उक्त पीड़ित गरीब ने बताया कि मेरे खेत के थोड़ी ही दूरी पर तालाब स्थित है और गांव के नालियों का पानी तालाब में गिराया जा सकता है किंतु गांव के दबंग लोगो के सामने इस गरीब की कोई भी सुनने को तैयार नही है अतएव उक्त गरीब ने मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है