Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking News20 रुपये में चाय पीजिए और कुल्हड़ खा जाइए; वाराणसी से आए...

20 रुपये में चाय पीजिए और कुल्हड़ खा जाइए; वाराणसी से आए दुकानदार ने इस सामान से किया है तैयार

Maha kumbh Mela 2025: महाकुंभ में 20 रुपये में चाय पीजिए और साथ में कुल्हड़ खा जाइए। वाराणसी से आए दुकानदार ने कुल्हड़ को इस चीज से तैयार किया है। चाय पीने आए ग्राहक सुशील ने इसका टेस्ट स्वादिष्ट बताया है।

, सही पढ़ा आपने। वाराणसी के धीरज सिंह ने महाकुंभ में मक्के के आटे से ऐसा कुल्हड़ बनाया है, जिसे चाय पीने के बाद आप इसे खा सकते हैं। कुल्हड़ के फ्लेवर भी खूब हैं…चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी व इलायची। इनकी दुकान पर लिखा भी है, ‘20 रुपये में चाय पीजिए और कुल्हड़ खा जाइए’।

धीरज बताते हैं, यह आइडिया सहारनपुर में एक दुकान को देखकर आया। वहीं से बारीकियां सीखने के बाद काम शुरू किया। इसका डिजाइन मिट्टी के कुल्हड़ व आइसक्रीम कोन की तरह है। मक्के का फ्लेवर्ड कुल्हड़ बनाने में आठ रुपये की लागत आती है। इसी कारण 20 रुपये में इसे बेच रहे हैं।

मेला क्षेत्र में इनकी दुकान पर सुबह से शाम तक ग्राहक आते-जाते रहते हैं। कई लोग इनके बोर्ड को देखकर चौंकते भी हैं। चाय पीने आए सुशील इसका टेस्ट स्वादिष्ट बताते हैं। कहते हैं, यह चाय तो अच्छी बनाते ही हैं, चाकलेट फ्लेवर का कुल्हड़ खाकर भी मजा आया।

दूसरे प्रशंसक सुरेंद्र कहते हैं, मैंने इलायची फ्लेवर वाला कुल्हड़ लिया। एकदम आनंद आ गया खाकर। धीरज के मुताबिक रोजाना 10 पेटी कुल्हड़ मंगाते हैं। इतने ही रोज खत्म हो जाते हैं। लोग कुल्हड़ जहां-तहां फेंकते नहीं हैं, इससे मेले में गंदगी भी नहीं होती।

डॉक्टर भी मक्के के कुल्हड़ को स्वास्थ्यवर्धक बताते हैं। जनरल फिजीशियन डॉ. डीके मिश्रा कहते हैं, मक्के से बना कुल्हड़ खाने से पाचन तंत्र भी ठीक रहता है। यह सेहत के लिए फायदेमंद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular