मन्ना इस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) कस्बे में गत 7 जून 2020 को दिल्ली से आयी एक युवती की जांच में कोरोना वायरस धनात्मक पाया गया था जिससे पूरे कस्बा में तहलका मच गया था स्थानीय पुलिस प्रशासन को भनक लगते ही स्वास्थ्य टीम के साथ युवती के घर दारागंज(ठकुरन गली ) वार्ड
से युवती को ले जाकर नेवलापुर कोरेन्टीन सेन्टर भेज दिया गया था तथा 25 लोगो के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था
किन्तु आज दिनाँक 10 जून 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद के अधीक्षक श्री डॉ0 जे0पी0 वर्मा ने बताया कि
कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका पर लिए गए नमूने की रिपोर्ट नकारात्मक आयी है । जिसे सुनकर लोगो ने राहत की सांस ली है । सभी ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए नजर आए ।
श्री वर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवती का उपचार चल रहा है ।
great article