कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में 4 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी दिया गया जिसे अपर जिलाधिकारी ने प्राप्त किया महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से निम्न वत प्रमुख मांगे जिसमें प्रमुख रुप से थाना बर्रा कानपुर नगर के पैथोलॉजी कर्मी संजीव कुमार पुत्र चमन सिंह के अपहरण की घटना में पुलिस की घोर लापरवाही व पूरी असंवैधानिक किए गए कार्य की पार्टी निंदा करते हुए सरकार से उनके परिवार को न्याय के साथ लापरवाह पुलिस जनों के साथ भी कानूनी कार्यवाही की मांग करती है।
2गंगा बैराज में कानपुर में पुल के दोनों और जाली लगाने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई थी किंतु अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया जो जन रक्षा हेतु अति आवश्यक है इसे अति शीघ्र जाली लगाने का कार्य किया जाए
3 महानगर के विद्यालयों में पढ़ाई बंद है इस बीच की फीस अभिभावकों को देने हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस देने की बाध्यता पर नियंत्रण कराया जाए
4 जन सुरक्षा में कोविड-19 में बचाव हेतु सर्वे टीम निष्क्रिय है इस कार्य में तेजी लाते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जाए ।
ज्ञापन के दौरान से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,हरी कुशवाहा ,सुनील बाजपेई ,ऋषि दुबे, प्रभात गहरवार, हेमलता शुक्ला ,बबलू यादव, हाजी अलाउद्दीन वारसी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हाजी अयूब आलम, दीपू पांडे आदि मौजूद रहे।
4 सूत्री मांगों को लेकर प्रसपा ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
RELATED ARTICLES
Excellent write-up
Excellent write-up
Very interesting information!Perfect just what I was searching for!Blog monry
ivermectin 3mg for humans – ivermectin 6mg pills cheap tegretol
order isotretinoin 20mg online cheap – order absorica online buy zyvox 600 mg for sale
buy amoxicillin for sale – order amoxil order combivent for sale