Saturday, December 2, 2023
HomeLatest News55 घंटे के लाकडाउन में गरीब-बेसाहरों को राशन किट दी : मोहम्मदी...

55 घंटे के लाकडाउन में गरीब-बेसाहरों को राशन किट दी : मोहम्मदी यूथ ग्रुप।

कानपुर 13 जुलाई मोहम्मदी यूथ ग्रुप आनलाक के बीच 55 घंटे के मिनी लाकडाउन में गरीबों-बेसाहरों को राशन किट बांटकर मानव सेवा का कार्य किया। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि आनलाक के दौरान यूपी सरकार ने 55 घंटे का लाकडाउन की घोषणा कर दी कानपुर की गरीब-बेसहारा आवाम की परेशानियों को देखते हुए इंसानियत-मानवता की सेवा भाव में आगे रहने वाले ग्रुप की टीम ने गरीब बेसाहरों की लिस्ट बनाकर कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 278 राशन किट का वितरण किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद शाहिद, परवेज आलम, नूर आलम, शमशुद्दीन फारुकी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, मोहम्मद शारिफ खान, मोहम्मद फाजिल, शफाअत हुसैन, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद मुबश्शीर, नईमुद्दीन खान, एजाज रशीद, रौनक अंसारी, मोहम्मद जावेद, निज़ामुल हक़, नुसरत हुसैन, मोहम्मद उवैश, शेरज़मा अंसारी, कुतुबुद्दीन, आजम महमूद, शाह मोहम्मद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments