प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी कानपुर महानगर को 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसे सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर नगर में प्राप्त किया। जिसमें मांगे कुछ इस प्रकार से थी। चीनी उत्पाद के आयात पर प्रतिबंध लगे। सरकार द्वारा स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहन मिले। देश में निर्माण कार्य में लगी चीनी कंपनियों का ठेका रद्द हो। मध्यमवर्गीय परिवारों को लॉक डाउन से हुए आर्थिक संकट कालीन समय में स्कूलों की 3 माह की फीस माफ की जाए। स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह में 57 नाबालिग लड़कियों का करो ना ग्रसित होना व दो नाबालिग लड़कियों का प्रेग्नेंट होना यह बड़ा ही शर्मनाक विषय है इसकी विस्तृत जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। वापस आए प्रवासी मजदूरों के परिवारों के लिए आवासीय व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,सुनील बाजपेई ,हरि कुशवाहा ,शैलेंद्र मिश्रा, मोहम्मद यामीन खान वारसी, आदि उपस्थित रहें।
6 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
0
405
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Armandophard on गृह भ्रमण कर पोषण का पाठ पढ़ा रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
- RonaldBen on प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण बिषधन कस्बा विधानसभा बिल्हौर क्षेत्र मे एक चौपाल बैठक
- JimmieJon on युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कचहरी में किया तुलसी के पौधे का वितरण
- Cazrslv on कोरोना के नए जानलेवा रूप से शेयर बाजार में भी खलबली, 1300 अंक लुढ़क गया सेंसेक्स
- Cazrgfm on कोरोना वायरस से डरा हुआ है आम जनमानस