Monday, October 14, 2024
HomeLatest News70 दिनों से बिना नागा खाना खाना बांटने वाली कानपुर की इकलौती...

70 दिनों से बिना नागा खाना खाना बांटने वाली कानपुर की इकलौती संस्था जौहर एसोसिएशन

कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 70 वें दिन भी चल रहा है।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 70 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 600 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है। जो डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा, मोहम्मदिया अस्पताल, दलेल पुरवा, संगीत सिनेमा, बजरिया, बकरमंडी, कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 5 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,आदिल कुरैशी, साकिब मिर्जा, इरफान, शारिक सोलंकी आदि थे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular