Friday, February 7, 2025
HomeBreaking NewsAkshay Kumar: जोखिम भरे स्टंट की वजह से जा सकती थी अक्षय...

Akshay Kumar: जोखिम भरे स्टंट की वजह से जा सकती थी अक्षय कुमार की जान, महेश भट्ट बोले- ये मर जाएगा

Sky Force Actor Akshay Kumar: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के प्रचार के दौरान अभिनेता ने अपनी फिल्म अंगारे के एक जोखिम भरे स्टंट की घटना को याद किया, जिसकी वजह से उनके निर्देशक महेश भट्ट को सेट छोड़कर जाना पड़ा था।

अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी फिल्मों के ज्यादातर स्टंट खुद ही करना पसंद करते हैं। यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने उस समय को याद किया जब उन्होंने महेश भट्ट की 1998 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म अंगारे में सबसे खतरनाक स्टंट किया था। अक्षय ने याद किया कि निर्देशक सेट से यह कहते हुए चले गए थे कि ‘यह मर जाएगा।’

अक्षय कुमार अपनी हाल ही में रिलीज हुई एक्शन-ड्रामा फिल्म स्काई फोर्स का प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान हुए एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने महेश भट्ट की 1998 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म अंगारे में काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म का सबसे खतरनाक और चुनौतीपूर्ण स्टंट कर रहे थे, तो निर्देशक महेश भट्ट को उनकी जान की चिंता होने लगी थी।

आगे अक्षय ने बताया कि स्टंट इतना जोखिम भरा था कि इससे पहले कि वह इसे कर पाते, उनके निर्देशक महेश भट्ट सेट से चले गए। कथित तौर पर अक्षय ने बताया, “महेश भट्ट ने कहा यह मुझे नहीं देखना है, यह मर जाएगा।’ वह सेट से चले गए, इसलिए मैंने अपने निर्देशक के बिना ही वह शॉट किया।”

दरअसल, इस स्टंट के दौरान अक्षय को सात मंजिल की इमारत से कूदना था। बीच में, एक सड़क थी, लेकिन केवल एक लेन और दूसरी तरफ एक और इमारत थी। कथित तौर पर अक्षय ने बताया, “मुझे सातवीं मंजिल से चौथी मंजिल पर कूदना पड़ा। उस दौरान, मेरे निर्देशक यह देखना नहीं चाहते थे और वह सेट से चले गए।”

फिल्म स्काई फोर्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के पहले हवाई हमले के इर्द-गिर्द केंद्रित है। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। बहरहाल, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 79 करोड़ 45 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular