Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking NewsGorakhpur News: हुक्का बार में नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले में चौकी...

Gorakhpur News: हुक्का बार में नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले में चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित, अब सील हो सकता है होटल

गोरखपुर के फ्लाई इन होटल में नाबालिगों से दुष्कर्म के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। होटल को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं असुरन चौकी प्रभारी विकास सिंह और बीट सिपाही जितेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार यह गिरोह युवतियों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फंसाता है और फिर उनका यौन शोषण करता है।

गीता वाटिका स्थित फ्लाई इन होटल में संचालित हुक्का के मालिक व संचालक समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद भवन को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शाहपुर पुलिस ने बिना लाइसेंस चल रहे इस हुक्का बार की रिपोर्ट डीएम और जीडीए के वीसी को भेजी है।

वहीं नाबालिगों के साथ हुक्का बार में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में असुरन चौकी प्रभारी विकास सिंह और बीट सिपाही जितेन्द्र कुमार की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी ने बुधवार की देर रात दोनों को निलंबित कर दिया। शहर में अनिरुद्ध ओझा ने 2018 में पहली बार मोहद्दीपुर में हुक्का बार की शुरुआत की थी। लेकिन स्थानीय विरोध के चलते उसने पैडलेगंज और बाद में फ्लाई इन होटल को अड्डा बना लिया।

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरोह युवतियों को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म, खासकर इंस्टाग्राम के माध्यम से फंसाता है। पहले इन्हें दोस्ती के जाल में फंसाया जाता है और फिर शहर में बुलाकर ब्यूटी पार्लर या कोर्स के बहाने किराये पर कमरा दिलाया जाता है। गरीब परिवारों से आने वाली ये लड़कियां जल्द ही हुक्का बार की चकाचौंध में फंस जाती हैं।

यहां उन्हें पैसों का लालच देकर और गोपनीयता का आश्वासन देकर अनैतिक कामों में धकेला जाता है। शाहपुर थाने की पुलिस ने डीएम को इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। जिसमें इस बात का जिक्र है कि अवैध धंधे को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से चलाते हैं। एक बार लड़की इनके जाल में फंस जाए, तो उसे बाहर निकलने का मौका नहीं मिलता। उन्हें डर और लालच में बांधकर रखा जाता है।

रिपोर्ट मिलने के बाद जीडीए ने होटल फ्लाई इन और उसमें चल रहे हुक्का बार के भवन को सील करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। वहीं, बिना लाइसेंस के संचालन और पुलिस की भूमिका की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से इस हुक्का बार में अवैध गतिविधि चल रही थी।
पुलिस की रडार पर बड़े नाम: अनिरुद्ध ओझा के नेटवर्क के अलावा, पुलिस अब गोलघर में तीन साल पहले बंद हुए शेर सिंह के हुक्का बार और दो अन्य गिरोहों की कुंडली खंगाल रही है। शेर सिंह के हुक्का बार में भी ऐसी ही गतिविधियां होती थीं। हालांकि बार अब बंद हो चुका है, लेकिन शेर सिंह और उसके सहयोगियों की तलाश जारी है।

पुलिस की रडार पर बड़े नाम
अनिरुद्ध ओझा के नेटवर्क के अलावा, पुलिस अब गोलघर में तीन साल पहले बंद हुए शेर सिंह के हुक्का बार और दो अन्य गिरोहों की कुंडली खंगाल रही है। शेर सिंह के हुक्का बार में भी ऐसी ही गतिविधियां होती थीं। हालांकि बार अब बंद हो चुका है, लेकिन शेर सिंह और उसके सहयोगियों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular