Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking NewsMauni Amavasya पर CM योगी की खास तैयारी, संगम में श्रद्धालुओं के...

Mauni Amavasya पर CM योगी की खास तैयारी, संगम में श्रद्धालुओं के लिए होंगे नए इंतजाम… इन व्यवस्थाओं पर रहेगा फोकस

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी सोमवार को महाकुंभनगरी पहुंचे। उन्होंने संगम में डुबकी लगाने से पहले अधिकारियों से मुख्य अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होनी चाहिए। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान दिया जाए।

सोमवार को महाकुंभनगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम में डुबकी लगाने के पहले उच्चाधिकारियों से मुख्य अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियां जानीं। अफसरों ने 25 जनवरी से ही बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की जानकारी दी। किए गए प्रबंध के बारे में अवगत कराया। आपात योजना भी बताई। कहा कि भीड़ बढ़ने पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान के साथ ही कंटीजेंसी प्लान भी लागू किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री सोमवार सुबह लगभग 10.45 बजे ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। वहां पर भी उन्होंने अफसरों से मौनी अमावस्या की तैयारी को लेकर वार्ता की। स्पष्ट कहा कि मौनी अमावस्या पर किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होनी चाहिए। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान दिया जाए।

सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन पर रखी जाएगी पैनी नजर
खासतौर पर संगम तट के घाटों पर अतिरिक्त फोर्स के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन पर पैनी नजर रखी जाए। संगम तट के घाट ओवरक्राउड होते ही वहां कंटीजेंसी प्लान लागू कर दिया जाए। संगम तट के घाट पर ही अखाड़ों के साधु-संत और उनके शिष्य स्नान करेंगे। ऐसे में अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के मार्गों पर लगी बैरिकेडिंग व्यवस्था मजबूत करा लें।

अखाड़ों के संत-महात्मा शोभा यात्रा निकालेंगे, जिसमें शामिल वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग भी दुरुस्त होनी चाहिए। स्नान घाटों पर सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। विशेष रूप से सुरक्षा के तगड़े प्रबंध होने चाहिए। पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों तथा पीएसी के जवानों की भी तैनाती की जाए। जल पुलिस और पर्याप्त मात्रा में गोताखोरों को भी उतारा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि किसी भी सूरत में घाटों पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं को इकट्ठा न होने दें। स्नान के बाद उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित की जाए। ट्रेनों और बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। स्टेशनों पर खाली ट्रेनें लगी होनी चाहिए, ताकि फौरन श्रद्धालुओं को भेजा जा सके। अमृत स्नान के दौरान साधु-संतों का अभिनंदन किया जाए। अखाड़ा स्नान घाट पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन्हें माला पहनाएं। मिनी क्रूज पर संगम जाते हुए और फिर लौटते हुए भी उन्होंने तैयारियों को लेकर चर्चा की।

हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
मुख्य अमृत स्नान पर्व पर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं और साधु-संतों पर पुष्प वर्षा कराई जाएगी। मौसम साफ रहा तो सुबह आठ बजे से ही हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा शुरू हो जाएगी। हेलीकॉप्टर लखनऊ से एक दिन पहले पुलिस लाइन आ जाएगा। पुष्प वर्षा के लिए 21 क्विंतल गुलाब के फूलों का प्रबंध किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular