Friday, March 29, 2024
HomeदेशTwitter के सीईओ पद से हटे जैक डोर्सी, पराग अग्रवाल बने ट्विटर...

Twitter के सीईओ पद से हटे जैक डोर्सी, पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए CEO

ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी की जगह लेने वाले भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने अपना ट्विटर बायो अपडेट कर दिया है ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने बीते दिन ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वहीं, उनकी जगह भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने ले ली है पराग अग्रवाल सीईओ पद के लिए नियुक्त किए गए हैं।
बता दें, पराग अग्रवाल ने अब अपने ट्विटर अकाउंट का बायो अपडेट करते हुए खुद को कंपनी का सीईओ करार दिया है। दरअसल, जैक डोर्सी ने बीते दिन ट्वीट किया, “पता नहीं किसी ने सुना है या नहीं पर, मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है” जैक के पद को अब भारतीय अमेरिकन पराग अग्रवाल संभालेंगे।

पराग अग्रवाल की जैक डॉर्सी ने की है तारीफ
जैक डॉर्सी ने पराग अग्रवाल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि ट्विटर के सीईओ के रूप में पराग में मेरा विश्वास गहरा है पिछले 10 वर्षों में उनका काम शानदार रहा है मैं उनके कौशल, दिल और व्यक्तित्व से बहुत आभारी हूं. यह उनके नेतृत्व करने का समय है
डोर्सी के मुताबिक, पराग अग्रवाल ने ट्विटर में इंजीनियर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और अब सीईओ का पद संभालने जा रहे हैं बता दें, सीईओ बनने से पहले अग्रवाल ट्विटर के सीटीओ (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) थे।

पराग अग्रवाल के सामने है ये चुनौतियां
इलियट मैनेजमेंट के संस्थापक और अरबपति निवेशक पॉल सिंगर ने कहा था कि जैक डोर्सी (Jack Dorsey) को दोनों सार्वजनिक कंपनियों में से एक के सीईओ का पद छोड़ना चाहिए. अब डोर्सी के पद छोड़ने के बाद नए सीईओ पराग अग्रवाल को ट्विटर के इंटरनल लक्ष्यों को पूरा करना होगा. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि उसका लक्ष्य है कि 2023 के अंत तक 315 मिलियन डेली एक्टिव यूजर करने हैं और एनुअल इनकम को कम से कम दोगुना करना है.

बेहद उत्साहित हूं- पराग अग्रवाल
वहीं, ट्विटर के सीईओ बनाए गए पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, “जैक डोर्सी और हमारी पूरी टीम का आभार और आने वाले कल के लिए बेहद उत्साहित हूं ये वो नोट है जिसे मैंने कंपनी को भेजा है. सभी का विश्वास जताने और समर्थन करने के लिए शुक्रिया।

https://twitter.com/paraga/status/1465349749607854083?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1465349749607854083%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Ftwitter-new-ceo-parag-agrawal-parag-agarwal-updated-his-twitter-bio-called-the-companys-ceo-2007463

 

गौरतबल है की सीएनबीसी ने जैक डोर्सी के इस कदम को लेकर सबसे पहले रिपोर्ट की थी बता दें कि 45 साल के जैक डोर्सी इन दिनों क्रिप्टो करेंसी में खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं उन्होंने अपने ट्विटर पर बिटकाइन का हैशटैग का साथ इस्तेमाल किया हुआ है डोर्सी ट्विटर के साथ साथ पेमेंट कंपनी स्क्वायर इंक के भी सीईओ है, जिसको लेकर पिछले साल विवाद हो चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular