Friday, February 7, 2025
HomeBreaking NewsVarun Dhawan: डायरेक्टर बोलते रह गए कट...कट...कट, फिर भी किस करते रहे...

Varun Dhawan: डायरेक्टर बोलते रह गए कट…कट…कट, फिर भी किस करते रहे वरुण धवन, सुर्खियां बटोर रहा वीडियो

Varun Dhawan: एक वायरल वीडियो में वरुण धवन शूटिंग सेट पर एक इंटिमेट सीन शूट करते हुए दिख रहे हैं। इसमें डायरेक्टर बार-बार “कट… कट… कट!” कहते नजर आते हैं, लेकिन वरुण अपने किरदार में पूरी तरह से डूब रहते हैं और सीन को जारी रखते हैं।

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री नरगिस फाखरी का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब चर्चा में है। शूटिंग सेट का यह वीडियो साल 2014 में आई फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में थे। वहीं, नरगिस फाखरी और इलियाना डिक्रूज उनकी हीरोइन थीं।

वीडियो बटोर रहा सुर्खियां
वायरल हो रहे इस वीडियो में वरुण एक इंटीमेट सीन शूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि डायरेक्टर बार-बार “कट… कट… कट बोलने के बाद भी वह सीन में पूरी तरह से डूबे हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में डायरेक्टर की आवाज सुनी जा सकती है। वहीं, वीडियो में नरगिस हंसती हुई नजर आ रही हैं।

https://x.com/KattarAaryan/status/1878442166193696846?t=H28bfhMh-jmF6-nKbsBnww&s=19

लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इसने शूटिंग सेट के माहौल और एक्टर्स के बीच की सीमाओं को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोग वरुण के व्यवहार को लेकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं, कुछ ने उनके और नरगिस के बीच के हंसी-मजाक की सराहना की है।

नरगिस मानती हैं सबसे अच्छा सह-कलाकार
कुछ समय पहले नरगिस फाखरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वरुण धवन उनके फेवरेट सह-कलाकार रहे हैं। उस बातचीत के दौरान उन्होंने साझा किया था कि वरुण के साथ उनके काम करने का अनुभव बहुत ही मजेदार रहा था।

इस फिल्म में नजर आएंगे वरुण
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन हाल ही में फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। अब वह जल्द ही आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमार’ में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर भी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular