Friday, May 17, 2024
HomeLatest Newsकस्बा कोड़ा जहानाबाद की बाजार में अनाधिकृत रूप से खुली दूकानों का...

कस्बा कोड़ा जहानाबाद की बाजार में अनाधिकृत रूप से खुली दूकानों का चालान काटकर वसूला समन शुल्क

जहानाबाद(फतेहपुर) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के चलते आज दिनांक 30 मई दिन शनिवार को एसडीएम श्री प्रहलाद सिंह एसओ श्री संतोष शर्मा एसआई श्री आनंद सिंह भदौरिया कस्बा इंचार्ज श्री विवेक यादव व हमराही सिपाहियों के साथ बाजार में जैसे ही पहुचे तो नजर सब्जी मंडी में पड़ी नजर पड़ते ही सभी अधिकारी दुकानों को स्थाई न लगे देख बिना मास्क के व बिना सेनेटाइजर एवम बिना सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं था किसी को खयाल सभी को फटकार लगाते हुए बाजार में लगी दुकानों को तत्काल हटवाया इसके बाद जैसे ही अधिकारी रोड पर आये कपड़े की दुकानें लगी पाई गई जिनका टर्न मंगलवार बृहस्पतिवार व रविवार है बिना टर्न के सभी दुकाने खुली मिलते ही उनके खिलाफ जुर्माने की रसीद काटा एसडीएम श्री प्रहलाद सिंह के साथ चल रहे थाना इंचार्ज श्री संतोष शर्मा ने लोगों को डांट कर शक्ति के साथ मास्क लगाना व उचित दूरी बना कर रखना तथा आने वाले ग्राहकों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने की हिदायत दी मौके पर पहुंचकर टाउन एरिया के अधिशासी अधिकारी श्री कुलवंत सिंह ने पुत्तन क्लॉथ हाउस शकील क्लॉथ हाउस सैफी क्लॉथ हाउस राजू बर्तन वाले गोपाल किराना स्टोर राम कुमार किराना स्टोर गुड्डू मेडिकल स्टोर उत्तम गारमेंट व अन्य कई दुकानदारों का समन शुल्क वसूला हिदायत देते हुए कहां की दुकाने सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही खुलेगी हर दुकानदार को मास्क लगाना अनिवार्य बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को समझाएं और उनको सामान ना दे इस मौके पर एसडीएम श्री प्रहलाद सिंह व एसओ श्री संतोष शर्मा व एस आई श्री आनंद सिंह भदोरिया कस्बा इंचार्ज श्री विवेक यादव अधिशाषि अधिकारी श्री कुलवंत सिंह और तमाम हमराहियों को देखकर पूरी बाजार डर के मारे बंद हो गई जबकि सभी अधिकारी दुकाने बन्द करने को मना करते रहे तथा दुकाने गाइड लाइन के अनुसार ही खुलने की हिदायत देते रहे व साप्ताहिक बाजार बन्दी सोमवार को ही रहेगी।।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular