Friday, May 3, 2024
HomeLatest Newsडीलर पर राशन वितरण में धांधली का आरोप

डीलर पर राशन वितरण में धांधली का आरोप

वाज़िद अली कैराना

कैराना। रामड़ा गांव में सरकारी राशन वितरण में धांधली की शिकायतों के चलते आपूर्ति निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान स्टॉक कम पाया गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उधर, कार्डधारकों ने प्रदर्शन कर राशन वितरित कराए जाने की मांग की है।
पिछले दिनों गांव रामडा निवासी लोगों ने सरकारी राशन वितरण में डीलर द्वारा धांधली किए जाने की शिकायत की थी। आरोप था कि डीलर राशन का वितरण नहीं कर रहा है। सोमवार को शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे। उन्होंने स्टॉक की भी जांच की। आपूर्ति निरीक्षक के मुताबिक, जांच में राशन का स्टॉक कम पाया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में डीएम के अनुमोदन के उपरांत आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत डीलर फैयाज के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दूसरी ओर, सोमवार को गांव में कार्डधारकों ने भी प्रदर्शन किया। बताया कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने राशन वितरण कराये जाने की मांग की है। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कार्डधारकों को राशन वितरित कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments