Friday, May 17, 2024
HomeLatest News45 वर्ष के ऊपर की महिला एवं पुरूषों तथा 18 से 44...

45 वर्ष के ऊपर की महिला एवं पुरूषों तथा 18 से 44 वर्ष के बीच के नवयुवक/युवतियों का प्राथमिकता पर टीकाकरण करायें:- अनुराग कुमार

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीणों मास्क लगाने, उचित दूरी बनाने तथा समय-समय पर साबुन या सेनेटाइजर से हाथ साफ करने के प्रति जागरूक करें:- संतोष कुमार

संवाददाता निशान्त शुक्ला हरदोई

हरदोई ब्लाक टड़ियावा के ग्राम पूराबहादुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुराग कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त ग्राम जागरूकता समिति के सदस्यों से कहा कि ग्राम पंचायत के सभी गांवों एवं मजरों में जाकर ग्रामवासियों को कोरोना की जांच कराने एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए गांव के सभी 45 वर्ष के ऊपर की महिला एवं पुरूषों तथा 18 से 44 वर्ष के बीच के नवयुवक/युवतियों का प्राथमिकता पर टीकाकरण करायें।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार ने भी ग्राम जागरूकता समिति के सदस्यों से कहा कि गांव में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीणों मास्क लगाने, उचित दूरी बनाने तथा समय-समय पर साबुन या सेनेटाइजर से हाथ साफ करने के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का एक विकल्प है सभी ग्रामवासी कोरोना की जांच कराये तथा अनिवार्य रूप से कोरोना वैक्सीन लगवायें। प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर्स सहित ग्राम जागरूकता समिति के सदस्य तथा सेक्टर मजिस्टेªट आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

  1. Оборудование диспетчерских центров [url=http://oborudovanie-dispetcherskih-centrov.ru/]http://oborudovanie-dispetcherskih-centrov.ru/[/url] .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular