Tuesday, April 30, 2024
Homeप्रमुख खबरेंयूपीएससी महिला वर्ग इण्डिया टॉपर जागृति अवस्थी का पैतृक गांव नसेनियाँ जाते...

यूपीएससी महिला वर्ग इण्डिया टॉपर जागृति अवस्थी का पैतृक गांव नसेनियाँ जाते समय कस्बा कोड़ा जहानाबाद के थाना मोड़ पर बैंड बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत

आयुष ओमर

जहानाबाद / फतेहपुर , 16 अक्टूबर 2021यूपीएससी मे महिला वर्ग में देश मे टापर रही आईएएस जाग्रति अवस्थी ” जागू ” के अपने पैतृक गांव नसेनियां आगमन पर जगह जगह लोगो ने ढोलताशों के बीच जनपद व क्षेत्र का मान बढ़ाने वाली होनहार बिटिया का पुष्पगुच्छ व मालाफूल पहनाकर भव्य स्वागत किया इस मौके पर जाग्रति ने कहाकि कलेक्टर बनने के बाद उनकी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कराना होगा इसके साथ ही लचर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए नई शिक्षा नीति को लागू कराना उनकी प्राथमिकता होगी । थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नसेनिया निवासी जागृति अवस्थी जिन्होंने यूपीएससी में महिला वर्ग में पूरे देश में टॉप करने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने पैतृक गांव नसेनियाँ जाते समय जैसे ही सुबह दस बजे नगर जहानाबाद में आगमन हुआ तो थाना मोड़ के समीप नगर पंचायत चेयरमैन राबिया खातून एवं उनके पुत्र एवं प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू सेठ के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय द्वारा ढोलताशों के बीच देश में जनपद व जहानाबाद क्षेत्र का मान बढ़ाने वाली बिटिया व टापर आइएस जागृति अवस्थी ” जागू ” का पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर नगर पंचायत सभासद इंद्रपाल गुप्ता , प्रदीप कुमार उर्फ बौवन दुबे राघवेंद्र सिंह व पूर्व प्रधान शानदार नकवी रिजवान मंसूरी सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे इसके बाद जैसे ही उनका कारवां राजकीय बस स्टैंड के समीप पहुंचा वहाँ पहले से ही मौजूद समाजसेवी प्रमोद शुक्ला राजेंद्र त्रिवेदी , रामेन्द्र नाथ पांडेय संतोष त्रिपाठी , शुभम शुक्ला , संतोष बाजपेई , शैलेन्द्र शिवम , सत्यम शिखा बाजपेयी संजय तिवारी विनोद बाजपेयी आदि लोगों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया स्वागत के दौरान टापर जागृतिअवस्थी ने कहाकि आप सब जनपद वासियों एवं क्षेत्रवासियों तथा बुजुर्गों के आशीर्वाद से मैं इस मुकाम तक पहुंची हूँ आप लोगों से वादा करता हूँ की नई शिक्षा नीति और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास मेरी प्राथमिकता होगी । इसी दौरान कस्बे के मोहचौक निवासी सिद्धिमा ओमर नाम की एक बेटी ने करीब आई और बोली बहन मुझे भी कुछ टिप्स दीजिए मैं भी आई ए एस की तैयारी कर रही हूं । जवाब में उन्होंने कहा कि बेटियां हर चुनौती से लड़ने में सक्षम है बस आत्मविश्वास होना चाहिए । इसके बाद अपने पैतृक गांव सैनियां पहुंचने पर चाचा पूर्व प्रधान अवधेश चाची योगा अवस्थी योगेश चंद्र अवस्थी ऊषा देवी केशव चंद्र अवस्थी शिखा देवी आदि परिजनों सहित ग्रामीणों ने गांव को गौर करने वाली होनहार बिटिया जाग्रति अवस्थी का तिलक व आरती उतार कर स्वागत किया । गांव पहुंचकर या को सैकड़ों लोगों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी । इस मौके पर आईएएस जाग्रति अवस्थी ने ग्रामीणों से होते काकि एक सर्वे के मुताबिक अपना गांव साक्षर के मामले में अब है अगर सच्ची लगन के साथ मेहनत की जाये तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments